Tuesday, 19 August 2014

मेरा टूटा फूटा सपना

मेरा टूटा फूटा सपना

मेरा टूटा फूटा सपना
टूटा फूटा ना था
सोंच कर आया
कि कोई ऐसा दिन भी होगा
जब कोई भूखा न होगा
कोई किसी का हक़ न मारेगा
और कोई रोता न सोएगा

Thursday, 14 August 2014

जो कहतें हैं कि

 जो कहतें  हैं कि
मुझे प्यार के बारे में क्या मालूम
वह नहीं जानते क़ी
मैं प्यार ख़ाता हूँ
और प्यार ही पीता हूँ
चादर के नाम पर प्यार बिछा
प्यार कि रज़ाई ही तो ओड़ता हूँ